सेना की तरह तैयार होगी जिला पुलिस : एडीजी

सेना की तरह तैयार होगी जिला पुलिस : एडीजी 1 पदमा 1 : जानकारी देते एडीजी व साथ में आइजी ट्रेनिंग, डीआइजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर आद़िएडीजी ने पदमा जेएपीटीसी का निरीक्षण कियापदमा. पदमा जेएपीटीसी का निरीक्षण करने एडीजी एसएन प्रधान रविवार को पहुंचे. श्री प्रधान ने कैंप के फायरिंग बट, सीआइएटी प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:33 PM

सेना की तरह तैयार होगी जिला पुलिस : एडीजी 1 पदमा 1 : जानकारी देते एडीजी व साथ में आइजी ट्रेनिंग, डीआइजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर आद़िएडीजी ने पदमा जेएपीटीसी का निरीक्षण कियापदमा. पदमा जेएपीटीसी का निरीक्षण करने एडीजी एसएन प्रधान रविवार को पहुंचे. श्री प्रधान ने कैंप के फायरिंग बट, सीआइएटी प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पदमा केंद्र की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राज्य के जिला पुलिस को सेना की तरह तैयार करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व से ही इस कार्य में चार यूनिट कार्य कर रही है. उन्होंने पदमा ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षण स्तर को आधुनिक बनाने की बात कही. एडीजी के साथ आइजी ट्रेनिंग प्रशांत सिंह, डीआइजी उपेंद्र सिंह, एसपी अखिलेश झा, डीएसपी सुनील रजवार, इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version