ट्रक चोरी कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार
ट्रक चोरी कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार डोमचांच. थाना क्षेत्र के लेंगरापिपर से रविवार की रात ट्रक चोरी कर भाग रहे दो अपराधियों को नवलशाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहीद चौक निवासी अनिल यादव व तेतरियाडीह निवासी सूरज शर्मा के रूप में हुई है. लेंगरापिपर निवासी दुलारचंद पंडित के […]
ट्रक चोरी कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार डोमचांच. थाना क्षेत्र के लेंगरापिपर से रविवार की रात ट्रक चोरी कर भाग रहे दो अपराधियों को नवलशाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहीद चौक निवासी अनिल यादव व तेतरियाडीह निवासी सूरज शर्मा के रूप में हुई है. लेंगरापिपर निवासी दुलारचंद पंडित के घर के सामने बीती रात खड़े ट्रक नंबर जेएच12डी 4393 को कुछ लोेग चोरी कर भाग रहे थे. इसी दौरान छत पर सोये दुलारचंद पंडित के चाचा राजू पंडित आवाज सुन कर जग गये़ उन्होंने इसकी सूचना डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्धार को दी. इसके बाद नवलशाही पुलिस ने नाकाबंदी कर दो अपराधियों को धर दबोचा. एक अपराधी फरार हो गया. ट्रक फिलहाल थाने में रखा है.