विभावि ़़ ़ ़ रूसा के तहत 2.5 करोड़ स्वीकृत
विभावि ़़ ़ ़ रूसा के तहत 2.5 करोड़ स्वीकृत मार्खम कॉलेज के लिए 68 लाख रुपये स्वीकृतहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के तहत दो करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है. विभावि ने 3.5 करोड़ का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए प्रथम किस्त की राशि 50 लाख रुपये विभावि […]
विभावि ़़ ़ ़ रूसा के तहत 2.5 करोड़ स्वीकृत मार्खम कॉलेज के लिए 68 लाख रुपये स्वीकृतहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के तहत दो करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है. विभावि ने 3.5 करोड़ का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए प्रथम किस्त की राशि 50 लाख रुपये विभावि को प्राप्त हो गया है. स्वीकृत राशि के अंदर 68 लाख रुपये की राशि मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए स्वीकृत हुआ है. इस राशि से मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाया जायेगा.