जिप उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क
जिप उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ जिला परिषद पश्चिम के उम्मीदवार सोमर महतो ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से संपर्क किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुरगांवो, कसुआ, अलखरी एवं विष्णुगढ़ गांव के लोगों से वोट के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मैं 15 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों से […]
जिप उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ जिला परिषद पश्चिम के उम्मीदवार सोमर महतो ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से संपर्क किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुरगांवो, कसुआ, अलखरी एवं विष्णुगढ़ गांव के लोगों से वोट के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मैं 15 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों से जुड़ा हूं. मौका मिलने पर क्षेत्र का विकास करूंगा. उनके साथ मेघलाल महतो, मंगर महतो, संजय महतो, जाकिर हुसैर, मोहन रजक, राहुल कुमार, रामविलास महतो, चुरामन महतो,टुकेश्वर महतो शामिल थे.