70 प्रतिभागियों का चयन
70 प्रतिभागियों का चयन दो दिवसीयी जिला स्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन चयनित प्रतिभागी बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल फोटो : दौड़ में शामिल प्रतिभागी , 2 सीएच 10 में़ चतरा. वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई़ जवाहर लाल नेहरू […]
70 प्रतिभागियों का चयन दो दिवसीयी जिला स्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन चयनित प्रतिभागी बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल फोटो : दौड़ में शामिल प्रतिभागी , 2 सीएच 10 में़ चतरा. वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई़ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 70 प्रतिभागियों का चयन किया गया़ खो-खो व कबड्डी के लिए छह टीमों का चयन किया गया़ समापन समारोह में प्रांतीय कार्यकारिणी अधिकारी अरुण कुमार केसरी, प्रांतीय ग्रामीण विकास प्रमुख राघव राणा, नंदलाल केसरी, विभाग संगठन मंत्री हजारीबाग के रामनंदन यादव व प्रकाश राणा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया़ श्री राणा ने चयनित खिलाड़ियों को 20-22 नवंबर तक बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में इंदुमती टिबड़ेवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य, योगेश्वर प्रसाद, कृष्णा मुंडा, सुरेंद्र ठाकुर, रामदेव पासवान, कोच संदीप कुमार, किरन देवी, डॉ नंददेव यादव ने अहम योगदान दिया़ सफल प्रतिभागी 11 किमी दौड़ में शंकर मुंडू प्रथम, एतवा मुंडा द्वितीय व महादेव मुंडा तृतीय रहे़ 21 किमी मैराथन दौड़ में विद्यासागर हासा, शामू टुटी व राम मुंडा, लंबी कूद जूनियर वर्ग में शिलदेव सिंह, सूरज भगत व भीम उरांव तथा सीनियर ग्रुप में सुनील बिन्हा, लखन कुमार व सुनील कश्यप क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे़ खो-खो बालक वर्ग में पत्थलगड्डा की बहेरा की टीम विजेता व टंडवा के गोंदा की टीम उपविजेता रही़ बालिका में टंडवा विजेता व गिद्धौर की टीम उपविजेता रही़ कबड्डी में सिमरिया विजेता व पत्थलगड्डा उपविजेता रहा़