पंसस के लिए 28 लोगों ने नामांकन किया
पंसस के लिए 28 लोगों ने नामांकन किया मुखिया के लिए 25 व वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने किया नामांकन फोटो : सिमरिया 1 में, पंसस के लिए नामांकन करते प्रत्याशी व 2 में समर्थकों के साथ नामांकन करने जाते प्रत्याशी़ सिमरिया. दूसरे चरण के नामांकन को लेकर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में […]
पंसस के लिए 28 लोगों ने नामांकन किया मुखिया के लिए 25 व वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने किया नामांकन फोटो : सिमरिया 1 में, पंसस के लिए नामांकन करते प्रत्याशी व 2 में समर्थकों के साथ नामांकन करने जाते प्रत्याशी़ सिमरिया. दूसरे चरण के नामांकन को लेकर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही़ अनुमंडल कार्यालय में सिमरिया व टंडवा के 28 पंचायत समिति सदस्यों ने नामांकन किया़ वहीं प्रखंड कार्यालय में मुखिया के लिए 25 व वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने नामांकन किया़ निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ जयप्रकाश करमाली ने बताया कि मुखिया के लिए जांगी से चारो देवी, सेरनदाग से ज्ञास मिंया (दो सेट), कसारी से अशोक तुरी, उगन भुइयां, सुरेंद्र गंझू , बगरा से कैलाश राम, पुंडरा से पुनवा देवी, सुमित्रा देवी, पगार से सरिता देवी, सबानो से सलमा खातून, कनीजा खातून, डाडी से निर्मला वर्मा, बन्हे से तबस्सुम सबा, एदला से लालमन महतो, बसंत प्रसाद साहु, अब्दुल वहाब, पिरी से जोगिता देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, इचाक से रामटहल तुरी, राजू प्रसाद तथा चोपे से रुसु मुंडू व ग्रे-गोरी एम्स ने नामांकन किया. एसडीओ मो मुमताज अली अहमद ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में सिमरिया प्रखंड से 16 व टंडवा प्रखंड से 18 लोगों ने पंसस के लिए नामांकन किया़