स्थापना दिवस पर हजारीबाग में रन फोर झारखंड

स्थापना दिवस पर हजारीबाग में रन फोर झारखंड हजारीबाग. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को हजारीबाग में रन फोर झारखंड होगा. दौड़ कनहरी हील से सुबह आठ बजे शुरू होकर स्टेडियम में समाप्त होगा. इसमें विद्यार्थी, शिक्षक, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. बिरसा मुंडा की जयंती पर बस स्टैंड के समक्ष बिरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:02 PM

स्थापना दिवस पर हजारीबाग में रन फोर झारखंड हजारीबाग. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को हजारीबाग में रन फोर झारखंड होगा. दौड़ कनहरी हील से सुबह आठ बजे शुरू होकर स्टेडियम में समाप्त होगा. इसमें विद्यार्थी, शिक्षक, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. बिरसा मुंडा की जयंती पर बस स्टैंड के समक्ष बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. सभी सरकारी भवनों में विद्युत सज्जा की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हजारीबाग के कलाकार शामिल होंगे. इसके लिए नगर भवन में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. चयन प्रतियोगिता में जिला के 16 संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता के पहले दिन नृत्य कलाकार का चयन किया गया. तीन नवंबर को गीत, संगीत, एकांगी नाटक की प्रतियोगिता होगी. सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिभागियों को पांच से आठ नवंबर तक रांची के खेलगांव कला भवन में होनेवाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चार नवंबर को भेजा जायेगा.