अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल 2हैज23में- सड़क जामहजारीबाग. बड़कागांव रोड स्थित सिमरा रेस्ट हाउस के निकट एक 12 चक्का ट्रक ने एक छात्र को धक्का मार दिया. घटना में इंटर साइंस कॉलेज का छात्र चंदन कुमार (पिता राजेंद्र प्रसाद) घायल हो गया. घायल छात्र केरेडारी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल […]
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल 2हैज23में- सड़क जामहजारीबाग. बड़कागांव रोड स्थित सिमरा रेस्ट हाउस के निकट एक 12 चक्का ट्रक ने एक छात्र को धक्का मार दिया. घटना में इंटर साइंस कॉलेज का छात्र चंदन कुमार (पिता राजेंद्र प्रसाद) घायल हो गया. घायल छात्र केरेडारी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. बाद में इसे रिम्स रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जाम को हटाया.दूसरी सड़क दुर्घटना में टाटीझरिया के विजय सिंह घायल हो गये. जबकि तीसरी सड़क दुर्घटना में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मरहेत गांव के रामवृक्ष रविदास घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.