उवि पोखरडीह बना विजेता
उवि पोखरडीह बना विजेतासतगावां. उच्च विद्यालय बासोडीह पोखरडीहा, मीरगंज, मरचोई, दोनैया व राजाबर के बीच प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने किया. खेल में उच्च विद्यालय पोखरडीहा विजेता व मीरगंज उप विजेता रहा. वही बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय को विजेता व परियोजना बालिका उवि सिहास को उप […]
उवि पोखरडीह बना विजेतासतगावां. उच्च विद्यालय बासोडीह पोखरडीहा, मीरगंज, मरचोई, दोनैया व राजाबर के बीच प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने किया. खेल में उच्च विद्यालय पोखरडीहा विजेता व मीरगंज उप विजेता रहा. वही बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय को विजेता व परियोजना बालिका उवि सिहास को उप विजेता घोषित किया गया. इस मौके पर जीतेंद्र कुमार, मुनीष कुमार, सरोज कुमार आदि मौजूद थे.