शक्षिा व सिंचाई सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता
शिक्षा व सिंचाई सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता चरही. जरबा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नूतन देवी पति भानु प्रताप सिंह ने मंगलवार जरबा, दासोखाप सहित अन्य गांव टोला जा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. जरबा में डोर-टू-डोर मतदाताओं से मिली. उन्होंने कहा कि जरबा पंचायत का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. शिक्षा, बेरोजगारी व सिंचाई की […]
शिक्षा व सिंचाई सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता चरही. जरबा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नूतन देवी पति भानु प्रताप सिंह ने मंगलवार जरबा, दासोखाप सहित अन्य गांव टोला जा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. जरबा में डोर-टू-डोर मतदाताओं से मिली. उन्होंने कहा कि जरबा पंचायत का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. शिक्षा, बेरोजगारी व सिंचाई की सुविधा सबसे पहले मुहैया कराना है. कई गली-मुहल्लों में पीसीसी सड़क नहीं है उसे बनाने का प्रयास करेंगे. मेरे दादा ससुर रामेश्वर सिंह 37 वर्षों तक जरबा पंचायत के मुखिया रहे. उनके अधूरे सपनों को भी पूरा किया जायेगा.