विनायक साड़ी शो-रूम का उदघाटन आज
विनायक साड़ी शो-रूम का उदघाटन आज 3 हैज 4 में जानकारी देते संचालक रवि श्रीवास्तव हजारीबाग. अन्नदा चौक स्थित विनायक टॉवर में विनायक साड़ी शो-रूम का उदघाटन चार नवंबर को होगा. इसकी जानकारी संचालक रवि श्रीवास्तव,पूजा श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि शो-रूम में बनारसी साड़ी, डिजाइनर साड़ी, सिल्क साड़ी, सलवार सूट, फ्रॉक सूट आकर्षक […]
विनायक साड़ी शो-रूम का उदघाटन आज 3 हैज 4 में जानकारी देते संचालक रवि श्रीवास्तव हजारीबाग. अन्नदा चौक स्थित विनायक टॉवर में विनायक साड़ी शो-रूम का उदघाटन चार नवंबर को होगा. इसकी जानकारी संचालक रवि श्रीवास्तव,पूजा श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि शो-रूम में बनारसी साड़ी, डिजाइनर साड़ी, सिल्क साड़ी, सलवार सूट, फ्रॉक सूट आकर्षक एवं लेटेस्ट डिजाइन में उपलब्ध होंगे. हर वर्ग का ध्यान रख कर कलेक्शन तैयार किया गया है. राजस्थान, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, बैंगलुरु की साड़ी का कई डिजाइन ग्राहकों को यहां मिलेगा.पार्टी, शादी का भी कलेक्शन शो-रूम में उपलब्ध है. दीपावली,छठ पर्व पर कई विशेष ऑफर में दिये जायेंगे.