9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि ़ राष्ट्रीय सेमिनार पर एक करोड़ खर्च होगा

विभावि ़ राष्ट्रीय सेमिनार पर एक करोड़ खर्च होगा विश्वविद्यालय समेत कई कंपनियों ने आर्थिक सहयोग कियाहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छह से आठ नवंबर के राष्ट्रीय सेमिनार पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होगा. डेलीगेट्स के आवास, भोजन व आयोजन पर राशि खर्च होगी. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने विश्वविद्यालय स्थित एमबीए भवन में […]

विभावि ़ राष्ट्रीय सेमिनार पर एक करोड़ खर्च होगा विश्वविद्यालय समेत कई कंपनियों ने आर्थिक सहयोग कियाहजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छह से आठ नवंबर के राष्ट्रीय सेमिनार पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होगा. डेलीगेट्स के आवास, भोजन व आयोजन पर राशि खर्च होगी. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने विश्वविद्यालय स्थित एमबीए भवन में मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन कर आयोजन की जानकारी दी. एक करोड़ का बजट : तीन दिवसीय सेमिनार में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के तरफ से 12 लाख रुपये लगाया जा रहा है. शेष राशि एसपांसर शीप से मिल रही है. कार्यक्रम को एनटीपीसी, विभिन्न बैंक, जिंदल कंपनी एवं यूनाइटेड किंगडम की कंपनी एसपांसर कर रही है. 850 डेलीगेट्स का रजिस्ट्रेशन : इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 का आयोजन विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छह से आठ नवंबर तक होगा. इसमें देश भर के 28 राज्यों से 850 डेलीगेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. झारखंड से 201, महाराष्ट्र 118, उत्तर प्रदेश 115, बिहार 95, कर्नाटक 50, उड़ीसा 39, असम 34, राजस्थान 21, तेलांगना 15, वेस्ट बंगाल 14, गुजरात 13, हरियाणा 13, केरल 12, दिल्ली नौ, मध्य प्रदेश नौ, पांडीचेरी नौ, छत्तीसगढ़ अाठ, आंध्र प्रदेश पांच, जम्मू कश्मीर पांच, पंजाब चार, गोवा तीन, मणिपुर दो, अरुणाचल प्रदेश एक, मेघालय एक, मिजोरम एक, तमिलनाडु से 2 डेलीगेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 183 शोध पत्र पढ़े जायेंगे : तीन दिवसीय सेमिनार में चार तकनीकी सत्र होगा. जो विवेकानंद सभागार, एमबीए सभागार, राधा कृष्णन हॉल एवं आर्य भट्ठ हॉल में एक साथ चलेगा. चारों तकनीकी सत्र में 183 शोध पत्र पढ़े जायेंगे. विवेकानंद सभागार में मेक इन इंडिया विषय पर देश भर के विद्वान अपना शोध पत्र पढ़ेंगे. मेक इन इंडिया : विवेकानंद सभागार में मेक इन इंडिया पर शोध पत्र पढ़े जायेंगे. इस विषय पर देश भर के चुनिंदा विद्वान अपना शोध पत्र पढ़ेंगे. इस सत्र की अध्यक्षता प्रो के इरेश बैंगलुरु विश्वविद्यालय करेंगे. इनका सहयोग डॉ आशीष जे दवे गुजरात करेंगे. तकनीकी सत्र एक की अध्यक्षता डॉ जी राजू केरला विश्वविद्यालय एवं डॉ के निर्मला बैंगलुरु विश्वविद्यालय करेंगे. तकनीकी सत्र 2 की अध्यक्षता डॉ अवधेश कुमार तिवारी गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं डॉ राजेश्वरी मुंबई करेंगे. तकनीकी सत्र 3 की अध्यक्षता डॉ एएम गौरव शिवाजी विश्वविद्यालय एवं डॉ सुब्रो माइकल गोम्स करेंगे. तकनीकी सत्र 4 की अध्यक्षता डॉ नवल किशोर नयी दिल्ली एवं डॉ प्रमोद कुमार होता उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें