विभाकर शास्त्री सात को हजारीबाग में
विभाकर शास्त्री सात को हजारीबाग में 3हैज43में- विभाकर शास्त्री के साथ सुधांशु सुमन व अन्य फाइल फोटोहजारीबाग. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशन लाल शास्त्री सात नवंबर को हजारीबाग आयेंगे. शास्त्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. राहुल गांधी टीम के सलाहकार व सहयोगी हैं. लाल बहादुर शास्त्री के बताये […]
विभाकर शास्त्री सात को हजारीबाग में 3हैज43में- विभाकर शास्त्री के साथ सुधांशु सुमन व अन्य फाइल फोटोहजारीबाग. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशन लाल शास्त्री सात नवंबर को हजारीबाग आयेंगे. शास्त्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. राहुल गांधी टीम के सलाहकार व सहयोगी हैं. लाल बहादुर शास्त्री के बताये गये मार्ग पर चल कर देश की सेवा कर रहे हैं. उनका क्षेत्र उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सिकरी जिला है. विभाकर शास्त्री निजी कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी नेता सुधांशु सुमन के आवास पर आ रहे हैं. सुधांशु सुमन ने बताया कि विभाकर शास्त्री यहां के महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे. इंद्रपुरी चौक स्थित अपने दादा लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगेे. आठ नवबंर को रांची जायेंगे.