पंचायत चुनाव बनी मुसीबत, चरमरायी यातायात व्यवस्था 3कोडपी2,3सड़क पर खड़े उपायुक्त व जवान.सड़क पर उतरे उपायुक्त, कार्रवाई का आदेशथाना प्रभारियों को लगाई फटकार, देर शाम तक कार्रवाई के नाम पर कुछ नहींप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारपंचायत चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय व विभिन्न प्रखंडों में पिछले एक सप्ताह से हो रहे नामांकन में उमड़ रही प्रत्याशियों की भीड़ के कारण तिलैया व कोडरमा की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. प्रत्याशियों के साथ भारी संख्या में वाहन व समर्थकों के जाने के कारण अक्सर रांची-पटना रोड जाम रह रहा है. इसके अलावा कोडरमा-गिरिडीह रोड, जयनगर रोड, चंदवारा प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच-31 आदि भी जाम हो रहा है. मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जब उपायुक्त छवि रंजन कोडरमा से तिलैया के लिए निकले, तो उन्हें भी जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ी. ऐसे में चाराडीह व करमा के पास वे खुद गाड़ी को छोड़ सड़क पर उतर गये. प्रत्याशियों के वाहनों में लगे डीजे को उतरवाया, साथ ही बिना अनुमति के इतने वाहन व भीड़ ले जाने पर प्रत्याशियों के विरुद्ध आचार संहिता के तहत कार्रवाई करने का आदेश एसडीओ व थाना प्रभारी तिलैया, कोडरमा को दिया. हालांकि देर शाम तक इस मामले में कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो पाया था. थाना प्रभारियों को डीसी ने फटकार भी लगायी. इस संबंध में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि तिलैया व कोडरमा थाना प्रभारी के द्वारा यह नहीं बताया जा रहा है कि किसके कारण सड़क जाम थी. इसलिए अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. नाम मिलते ही कार्रवाई होगी.
Advertisement
पंचायत चुनाव बनी मुसीबत, चरमरायी यातायात व्यवस्था
पंचायत चुनाव बनी मुसीबत, चरमरायी यातायात व्यवस्था 3कोडपी2,3सड़क पर खड़े उपायुक्त व जवान.सड़क पर उतरे उपायुक्त, कार्रवाई का आदेशथाना प्रभारियों को लगाई फटकार, देर शाम तक कार्रवाई के नाम पर कुछ नहींप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारपंचायत चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय व विभिन्न प्रखंडों में पिछले एक सप्ताह से हो रहे नामांकन में उमड़ रही प्रत्याशियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement