दुरू ने परसाबेड़ा को हरा कर खिताब जीता

दुरू ने परसाबेड़ा को हरा कर खिताब जीता 3हैज60 में- मंच पर सीसीएल महाप्रबंधक, बरही विधायक व अन्य3हैज61 में- खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते अतिथि चरही. मांडू प्रखंड के पिंडरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव व विशिष्ट अतिथि चरही सीसीएल महाप्रबंधक एसएस अहमद, युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:16 PM

दुरू ने परसाबेड़ा को हरा कर खिताब जीता 3हैज60 में- मंच पर सीसीएल महाप्रबंधक, बरही विधायक व अन्य3हैज61 में- खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते अतिथि चरही. मांडू प्रखंड के पिंडरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव व विशिष्ट अतिथि चरही सीसीएल महाप्रबंधक एसएस अहमद, युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रियाज अहमद थे. फाइनल मैच दुरू बनाम परसाबेड़ा के बीच खेला गया. जिसमें दुरू ने परसाबेड़ा को 1-0 से पराजित किया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने जर्सी, मेडल, कप व खस्सी देकर सम्मनित किया. बरही विधायक मनोेज यादव ने कहा कि झारखंड में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. इन्हें खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधा दी जायेगी तो खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं. महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य बना सकते हैं. इस मौके पर आयोजक देवलाल कुमार, अर्जुन चौहान, अंजू देवी, सुदामा चौहान, दिलीप सिंह, जूलियस मिंज, मंटू कुमार, प्रह्लाद कुमार चंद्र रजक, समुद्र कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, रेफरी अर्जुन मांझी, पुनीत लकड़ा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version