बरकट्ठा में 63.91, बरही में 65.66 व सदर सीट में 59.58 प्रतिशत मतदान
नक्सल प्रभावित 18 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही वोट डाले गये.
हजारीबाग. हजारीबाग जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के लिए बुधवार को बजे तक वोट डाले गये. सुबह सात बजे से शाम पांच तक मतदान हुआ, मतदान शांतिपूर्ण रहा. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि नक्सल प्रभावित 18 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही वोट डाले गये. मतदान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने बताया कि हजारीबाग के तीन विधानसभा सीट सदर, बरही और बरकट्ठा क्षेत्रों में औसतन 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ. बरकट्ठा विस सीट में 63.91 प्रतिशत, बरही में 65.66 प्रतिशत और सदर विधानसभा सीट में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पूरी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर भी जारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय तथा विधि व्यवस्था संबंधित घटना नहीं घटी. सभी मतदान कर्मियों ने देर शाम तक हजारीबाग स्थित बाजार समिति स्ट्रांग रूम में पोल्ड इवीएम को जमा कराया है. इवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित : दारू प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 463 राजकीयकृत प्रावि रामदेव खरिका, बूथ 466 राजकीयकृत उत्क्रमित मवि कवालू, बूथ 473 राजकीय मवि दारू बालक में, बड़कागांव के नापोखुर्द पंचायत के 211, सांढ़ के 160, सिरमा के 12, आंगो के 220 नंबर बूथ, बरही मदरसा के 330 नंबर बूथ, बरकट्ठा के जतघघरा बूथ 159, मेरमगढा के 208, सलयडीह के 298 बूथ नंबर पर इवीएम व वीवीपैट मशीन खराब की शिकायत मिली. इससे थोड़ी देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ. सुबह नौ से एक बजे के बीच मतदान प्रतिशत अधिक: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में सात से नौ बजे के बीच 13.9 प्रतिशत, नौ से 11 बजे के बीच 16.5 प्रतिशत, 11 से एक बजे के बीच 16.4 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्धारित समय से पहले तक कई वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बरही विधानसभा क्षेत्र में सात से नौ बजे तक 15 प्रतिशत, नौ से 11 बजे 16.6, 11 से एक बजे तक 17.2, एक से तीन बजे तक 11.5 और तीन से पांच बजे के बीच 1.8 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सदर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से नौ बजे तक 11.21 प्रतिशत, नौ से 11 बजे तक 16.17 प्रतिशत, 11 से एक बजे तक 15.18 प्रतिशत, एक से तीन बजे तक 12.15 और तीन से पांच बजे तक 3.94 प्रतिशत मतदान हुआ. (नोट देर रात मिली सूचना के आधार पर मतों के प्रतिशत में कुछ वृद्धि हुई है)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है