लकड़बग्घा ने पांच लोगों को घायल किया

इचाक : डाढ़ा गांव में मंगलवार की सुबह लकड़बग्घा ने एक महिला समेत पांच लोगों को घायल कर दिया़ घायलों में हरिहर कुशवाहा 50 वर्ष, विनोद यादव 35 वर्ष, बालेश्वर महतो 38 वर्ष, महेश प्रजापति 50 वर्ष तथा पनवा देवी पति कोलेश्वर महतो 48 वर्ष शामिल हैं. सभी घायलों को निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:20 AM
इचाक : डाढ़ा गांव में मंगलवार की सुबह लकड़बग्घा ने एक महिला समेत पांच लोगों को घायल कर दिया़ घायलों में हरिहर कुशवाहा 50 वर्ष, विनोद यादव 35 वर्ष, बालेश्वर महतो 38 वर्ष, महेश प्रजापति 50 वर्ष तथा पनवा देवी पति कोलेश्वर महतो 48 वर्ष शामिल हैं.
सभी घायलों को निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.घायलों ने बताया कि सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गये थे. जंगल की ओर से लकड़बग्घा अचानक हमलोगों पर हमला कर दिया. चिल्लाने पर गांव वाले दौड़े तो लकड़बग्घा जंगल की ओर भाग गया. वनक्षेत्र पदाधिकारी केके राय ने पूछे जाने पर बताया कि विभाग की टीम को सदर अस्पताल भेजा गया है. नियमानुसार सहयोग किया जायेगा.