सुरेंद्र, शबाना व अंजु दूसरी पारी के लिए आज करेंगे नामांकन
सुरेंद्र, शबाना व अंजु दूसरी पारी के लिए आज करेंगे नामांकन जयनगर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन पिछले चुनाव में जीत कर मुखिया बने तीन प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन दूसरी पारी के लिए दाखिल करेंगे. इसमें हिरोडीह से मुखिया रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव, कटहाडीह से मुखिया शबाना खातून व ककरचोली से […]
सुरेंद्र, शबाना व अंजु दूसरी पारी के लिए आज करेंगे नामांकन जयनगर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन पिछले चुनाव में जीत कर मुखिया बने तीन प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन दूसरी पारी के लिए दाखिल करेंगे. इसमें हिरोडीह से मुखिया रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव, कटहाडीह से मुखिया शबाना खातून व ककरचोली से मुखिया रही अंजु देवी के नाम शामिल हैं. तीनों पांच नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे.