पशुपालकों को दी गयी जानकारी
पशुपालकों को दी गयी जानकारी हजारीबाग. पशुपालन कार्यालय प्रशिक्षण सभागार में हरा चारा के महत्व पर गोष्ठी हुई.इसका आयोजन बाएफ की ओर से किया गया.अध्यक्षता जिला गव्य पदाधिकारी व संचालन बाएफ पदाधिकारी आरके सिंह ने किया.इसमें पशु पालकों को रबी हरा चारा में आनेवाली फसल के उत्पादन करने,दूध में बढ़ोतरी करने एवं पशुओं के स्वास्थ्य […]
पशुपालकों को दी गयी जानकारी हजारीबाग. पशुपालन कार्यालय प्रशिक्षण सभागार में हरा चारा के महत्व पर गोष्ठी हुई.इसका आयोजन बाएफ की ओर से किया गया.अध्यक्षता जिला गव्य पदाधिकारी व संचालन बाएफ पदाधिकारी आरके सिंह ने किया.इसमें पशु पालकों को रबी हरा चारा में आनेवाली फसल के उत्पादन करने,दूध में बढ़ोतरी करने एवं पशुओं के स्वास्थ्य जानकारी पशुपालकों को दी गयी.गोष्ठी में 65 पदाधिकारी शामिल हुए.रामजीत कुमार रवि,गगन कुमार, उपेंद्र कुमार,कुंदन शर्मा समेत काफी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे.