हुरनाली से फुलिया नर्विरिोध मुखिया चुनी जायेगी!
हुरनाली से फुलिया निर्विरोध मुखिया चुनी जायेगी! फोटो- सिमरिया 3 में फुलिया देवीसिमरिया़ हुरनाली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में अब तक सिर्फ फुलिया देवी ने नामांकन किया है़ गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि फुलिया निर्विरोध मुखिया निर्वाचित होंगी़ विरोध में किसी के […]
हुरनाली से फुलिया निर्विरोध मुखिया चुनी जायेगी! फोटो- सिमरिया 3 में फुलिया देवीसिमरिया़ हुरनाली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में अब तक सिर्फ फुलिया देवी ने नामांकन किया है़ गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि फुलिया निर्विरोध मुखिया निर्वाचित होंगी़ विरोध में किसी के नामांकन नहीं करने पर फुलिया ने पंचायत वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है़ साथ ही कहा कि पंचायत की जनता ने जो विश्वास जताया है, उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगी़