विलिवर्स चर्च का उदघाटन

विलिवर्स चर्च का उदघाटन फोटो : 4 सीएच 15 में उदघाटन समारोह में उपस्थित फादर आईसक व अन्य एवं 16 में विलिवर्स चर्च़ चतरा. पकरिया गांव में बुधवार को विलिवर्स चर्च का उदघाटन रांची डायोसिस के सेक्रेटरी सह फादर आईसक पटेल ने किया़ इस दौरान लोगों ने देश में शांति व प्रेम के लिए प्रार्थना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:00 PM

विलिवर्स चर्च का उदघाटन फोटो : 4 सीएच 15 में उदघाटन समारोह में उपस्थित फादर आईसक व अन्य एवं 16 में विलिवर्स चर्च़ चतरा. पकरिया गांव में बुधवार को विलिवर्स चर्च का उदघाटन रांची डायोसिस के सेक्रेटरी सह फादर आईसक पटेल ने किया़ इस दौरान लोगों ने देश में शांति व प्रेम के लिए प्रार्थना की़ साथ ही आपस में मिल-जुल कर रहने का संकल्प लिया.इस मौके पर फादर बिमलेश मिंज, फादर सोमनाथ होमहागा, सुशील कुमार मुंडा, गुलशन करमाली, नेनहास, सरोज कुमार आदि थे़

Next Article

Exit mobile version