15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणय सूत्र में बंधे दो प्रेमी युगल

परिणय सूत्र में बंधे दो प्रेमी युगल 4 इचाक 1 में प्रेमी युगल की शादी. इचाक. इचाक थाना क्षेत्र में बुधवार को दो प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे. एक की शादी इचाक थाना स्थित शिव मंदिर में पुलिस व ग्रामीणों की पहल पर हुई, वहीं दूसरी जोड़ी की शादी ग्रामीणों ने देवकुली शिव मंदिर […]

परिणय सूत्र में बंधे दो प्रेमी युगल 4 इचाक 1 में प्रेमी युगल की शादी. इचाक. इचाक थाना क्षेत्र में बुधवार को दो प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे. एक की शादी इचाक थाना स्थित शिव मंदिर में पुलिस व ग्रामीणों की पहल पर हुई, वहीं दूसरी जोड़ी की शादी ग्रामीणों ने देवकुली शिव मंदिर में करा दिया. इचाक के बरकाखुर्द गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद मेहता के पुत्र उदय प्रसाद मेहता व दारू प्रखंड के घाघरा निवासी जागेश्वर प्रसाद मेहता की पुत्री काजल कुमारी छह माह पूर्व फरार हो गये थे. बुधवार सुबह दोनों थाना पहुंच कर शादी करने का इजहार किया. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने दोनों के परिजनों को बुलाकर सहमति से शादी करायी. इधर सदर प्रखंड के सखिया निवासी स्व परमेश्वर महतो के पुत्र रविंद्र कुमार की शादी देवकुली गांव के ज्ञानी महतो की पुत्री संजू कुमारी के साथ एक वर्ष पूर्व तय हुई थी. रवींद्र चोरी-छिपे बुधवार को देवकुली आया और संजू को भगा कर ले जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने रास्ते में पकड़ लिया. परिजनों को बुलाकर देवकुली शिव मंदिर में शादी करा दी गयी. मौके पर नि:वर्तमान मुखिया महेंद्र दास, उमेश गिरी, सुनील सिंह, विजय राम, श्रीकांत ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें