डीसी ने कला जत्था को रांची के लिए किया रवाना
डीसी ने कला जत्था को रांची के लिए किया रवाना 4कोडपी20कला जत्था को रवाना करते उपायुक्त छवि रंजन.जीत की दी शुभकामनाएंकोडरमा बाजार. राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर पांच व छह नवंबर को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कोडरमा जिले से चयनित प्रतिभागियों के कला जत्था को समाहरणालय परिसर से बुधवार […]
डीसी ने कला जत्था को रांची के लिए किया रवाना 4कोडपी20कला जत्था को रवाना करते उपायुक्त छवि रंजन.जीत की दी शुभकामनाएंकोडरमा बाजार. राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर पांच व छह नवंबर को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कोडरमा जिले से चयनित प्रतिभागियों के कला जत्था को समाहरणालय परिसर से बुधवार को डीसी छवि रंजन ने रवाना किया़ इस मौके पर उपायुक्त समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने टीम में शामिल कलाकारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी. डीसी छवि रंजन ने कहा कि कोडरमा जिला शुरू से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहा है. उन्हें विश्वास है कि जिले के प्रतिभाशाली बच्चे राज्य स्तरीय समारोह के दौरान बेहतर कला का प्रदर्शन करेंगे. टीम सीडीपीओ साधना चौधरी व डीपीआरओ राहुल भारती के नेतृत्व में रांची गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त केके ठाकुर, डीआरडीए निदेशक किरण बाला, डीपीओ साहिद अहमद, सीडीपीओ साधना चौधरी, डीपीआरओ राहुल भारती, कला जत्था के संजीत भारती, आकाश भारती, कस्तूरबा कोडरमा की वार्डेन प्रतीक्षा मिंज आदि थे़