ओके…मतदान कर्मियों को प्रशक्षिण
अोके…मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण 4कोडपी21प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.प्रतिनिधि, कोडरमा. बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर प्रशिक्षण प्रभारी अजीत निरल सांगा की देखरेख में मास्टर ट्रेनर उमेश कुमार सिन्हा व रामचंद्र ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मतपेटी को खोलना व बंद करना तथा पूरी सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मतदान […]
अोके…मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण 4कोडपी21प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.प्रतिनिधि, कोडरमा. बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर प्रशिक्षण प्रभारी अजीत निरल सांगा की देखरेख में मास्टर ट्रेनर उमेश कुमार सिन्हा व रामचंद्र ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मतपेटी को खोलना व बंद करना तथा पूरी सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मतदान संबंधी सारे प्रपत्र भरने व पाकेट सील करने का प्रशिक्षण दिया गया. पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1,2,3 को उनके कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी लालबहादुर सिह व एनएसी के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यालयों के शिक्षक,बैंक कर्मी आदि मौजूद थे.मरकच्चो. पंचायत चुनाव को लेकर सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को चुनाव कार्य में लगने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से सीओ संदीप कुमार मधेशिया व बीडीओ अरूण कुमार मुंडा मौजूद थे.प्रशिक्षको के रूप में विनोद कुमार सिन्हा व अशोक कुमार द्वारा प्रशिक्षुओ को मतपेटी खोलने, लगाने, ग्रीन पेपर सील करने, स्टेशनरी सील करने तथा अन्य प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी गयी. पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पेपर सील व लेखा भरने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रशिक्षुओ के रूप में मरकच्चो बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नुनेश्वर राम, जीवलाल यादव, प्राचार्य धर्मचंद मंडल, शिक्षक सुरेश प्रसाद मेहता, मोहन राम, नागेश्वर ठाकुर,अनिल, प्रकाश पासवान आदि मौजूद थे.