15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा: 178 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बरकट्ठा: 178 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो: 4 बीकेटी 1 में-अर्जुन व्यास.फोटो: 4 बीकेटी 2 में- दर्शन सोनी.फोटो: 4 बीकेटी 3 में-ठकुरी देवी.फोटो: 4 बीकेटी 4 में-गोपाल प्रसाद.फोटो: 4 बीकेटी 5 में-कुदुस अंसारी.फोटो: 4 बीकेटी 6 में-गुड़िया देवी.फोटो: 4 बीकेटी 7 में-पीतांबर नायक.फोटो: 4 बीकेटी 8 में-सुनीता गुप्त.फोटो: 4 बीकेटी 9 में-किताबुन खातून.फोटो: 4 बीकेटी […]

बरकट्ठा: 178 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो: 4 बीकेटी 1 में-अर्जुन व्यास.फोटो: 4 बीकेटी 2 में- दर्शन सोनी.फोटो: 4 बीकेटी 3 में-ठकुरी देवी.फोटो: 4 बीकेटी 4 में-गोपाल प्रसाद.फोटो: 4 बीकेटी 5 में-कुदुस अंसारी.फोटो: 4 बीकेटी 6 में-गुड़िया देवी.फोटो: 4 बीकेटी 7 में-पीतांबर नायक.फोटो: 4 बीकेटी 8 में-सुनीता गुप्त.फोटो: 4 बीकेटी 9 में-किताबुन खातून.फोटो: 4 बीकेटी 10 में-देवकी देवी.फोटो: 4 बीकेटी 11 में-कलावती देवी.फोटो: 4 बीकेटी 12 में-खगेंद्र प्रसाद.फोटो: 4 बीकेटी 13 में-सोनी देवी.फोटो: 4 बीकेटी 14 में-बड़की देवी.फोटो: 4 बीकेटी 15 में-कासीम मिंया.बरकट्ठा. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को पांचवे दिन बरकट्ठा से 21 मुखिया व 157 वार्ड सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज तिवारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्यों ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ जयप्रकाश नारायण के समक्ष दाखिल की. मुखिया पद के लिए बरकट्ठा उत्तरी पंचायत से पीताबंर नायक, बरकट्ठा दक्षिणी से मुंशी पासवान, बेलकप्पी से रीना देवी, गोरहर से बड़की देवी, प्रयाग कोल, छोटन कुमार कोल, कोनहराखुर्द से कासीम मिंया, इसराफिल आलम, सलैया से रीतलाल प्रसाद, खगेंद्र प्रसाद, धानेश्वर प्रसाद, गंगपाचो से देवकी देवी, गयपहाड़ी से कलावती देवी, कपका से सोनी देवी, चंपा देवी, यशोदा देवी, बेड़ोकला से किताबुन खातून, सुनीता गुप्ता, शुमा देवी, चुगलामो से गायत्री देवी, मिनाक्षी देवी ने नामांकन परचा भरा. वार्ड सदस्य पद के लिए बरकट्ठा दक्षिणी के वार्ड पांच से नीलम देवी समेत कुल 157 लोगों ने नामांकन परचा भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें