प्रमेश्वर तुरी ने जनसंपर्क किया
प्रमेश्वर तुरी ने जनसंपर्क किया विष्णुगढ़. बेड़ा हरियारा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रमेश्वरी तुरी ने अपनी पंचायत क्षेत्र के बेड़ा हरियारा वार्ड, खरका, रमुआ में जनसंपर्क किया. कहा कि मेरी पत्नी ललिता देवी इस पंचायत की पूर्व में मुखिया थी. उन्होंने क्षेत्र में काम किया है. विकास कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए मुझे […]
प्रमेश्वर तुरी ने जनसंपर्क किया विष्णुगढ़. बेड़ा हरियारा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रमेश्वरी तुरी ने अपनी पंचायत क्षेत्र के बेड़ा हरियारा वार्ड, खरका, रमुआ में जनसंपर्क किया. कहा कि मेरी पत्नी ललिता देवी इस पंचायत की पूर्व में मुखिया थी. उन्होंने क्षेत्र में काम किया है. विकास कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए मुझे मौका दें. जनसंपर्क अभियान में संजय कुमार महतो, निर्मल, रासो, मेघलाल तुरी,ईश्वरलाल करमाली,युगल ठाकुर,दिलीप कुमार, पूरन तुरी, लूटन गंझू,बाजो तुरी,भगवान गंझू आदि शामिल थे.