मो मोहसिन खान अध्यक्ष बने

मो मोहसिन खान अध्यक्ष बने हजारीबाग. हाशमिया कॉलोनी इत्तेहाद कमेटी का चुनाव वसीम खान के आवास पर हुआ. अध्यक्षता एहसान उल हक ने की. अध्यक्ष मो मोहसिन खान,सचिव वसीम खान उर्फ टिंकू एवं कोषाध्यक्ष नय्यर इकबाल को सर्वसम्मति से चुना गया. इसकी घोषणा हाजी राहत आलम एवं सैयद फिरोज आलम ने संयुक्त रूप से किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:14 PM

मो मोहसिन खान अध्यक्ष बने हजारीबाग. हाशमिया कॉलोनी इत्तेहाद कमेटी का चुनाव वसीम खान के आवास पर हुआ. अध्यक्षता एहसान उल हक ने की. अध्यक्ष मो मोहसिन खान,सचिव वसीम खान उर्फ टिंकू एवं कोषाध्यक्ष नय्यर इकबाल को सर्वसम्मति से चुना गया. इसकी घोषणा हाजी राहत आलम एवं सैयद फिरोज आलम ने संयुक्त रूप से किया. चुनाव में अकबर महफूज आलम, मीर अय्याज,अबरार आलम, तारित रजा ने भाग लिया. मो सदरूद्दीन, गुलाम सरवर,शाहिद रजा, मो अजीज,असलम, गुलाम अली खान ने कमेटी के पदाधिकारियों के चयन पर शुभकामना दी.

Next Article

Exit mobile version