सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज
सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के बंजिया गांव के ललधारी गोप ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. जिसमें होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच 02एबी/ 1047) के चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. इसमें कहा है कि उक्त बाइक से धक्का लगने से मेरे भाई कौलेश्वर […]
सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के बंजिया गांव के ललधारी गोप ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. जिसमें होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच 02एबी/ 1047) के चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. इसमें कहा है कि उक्त बाइक से धक्का लगने से मेरे भाई कौलेश्वर गोप की मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.