गुरु आइएएस के 25 छात्र जेपीएससी में सफल
गुरु आइएएस के 25 छात्र जेपीएससी में सफल 5 हैज1 में -सफल विद्यार्थीहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड इलाहाबाद बैंक के पीछे स्थित गुरु आइएएस एकेडमी के 25 विद्यार्थियों का चयन जेपीएससी के मुख्य परीक्षा में हुआ. निदेशक राजेश कुमार गुरु ने बताया कि मुख्य परीक्षा में संस्थान से 30 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 25 ने […]
गुरु आइएएस के 25 छात्र जेपीएससी में सफल 5 हैज1 में -सफल विद्यार्थीहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड इलाहाबाद बैंक के पीछे स्थित गुरु आइएएस एकेडमी के 25 विद्यार्थियों का चयन जेपीएससी के मुख्य परीक्षा में हुआ. निदेशक राजेश कुमार गुरु ने बताया कि मुख्य परीक्षा में संस्थान से 30 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 25 ने सफलता हासिल की. सफल विद्यार्थियों में अनिता लकड़ा, मोनिका शर्मा, पप्पू रजक, अशोक रविदास, राजकुमार महतो, राजू कमल, राजीव कुमार, संदीप सुमन, अजमल हुसैन, रंजीत सिंह, वसीम अकरम, विपिन बिहारी, रवि कुमार, अरविंद कुमार,अरविंद दास, विजय कुमार, ललन कुमार, चेतन कुमार, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, तुलसी,जयेश कुमार शामिल हैं. निदेशक राजेश कुमार गुरु ने कहा कि इन सभी छात्रों ने मानवशास्त्र,श्रम एवं समाज कल्याण,खोरठा विषय को रख कर परीक्षा में शामिल हुए थे. इन सभी छात्रों को निदेशक ने शुभकामना दी. संस्थान में सभी छात्रों के लिए साक्षात्कार की भी तैयारी करायी जा रही है. छठी जेपीएससी मुख्य एवं पीटी कक्षाएं चालू हैं.