मुखिया पद के लिए 21 नामांकन
चौपारण : प्रखंड में दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ नामांकन करने वालों में 14 पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं. वार्ड सदस्य के 124 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा़ जिसमें 51 पुरुष एवं 84 महिलाएं शामिल है़ मुखिया पद के लिए ब्रहमोरिया […]
चौपारण : प्रखंड में दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ नामांकन करने वालों में 14 पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं. वार्ड सदस्य के 124 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा़ जिसमें 51 पुरुष एवं 84 महिलाएं शामिल है़
मुखिया पद के लिए ब्रहमोरिया पंचायत से कुलदीप पासवान, चयकला से मोसीर रजा उर्फ छोटू ठकेदार, चैथी से रीना देवी, बहेरा से राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ राजू सिंह, अशोक कुमार यादव, झापा से पुष्पा देवी, सिघरावां शांति देवी, चौपारण ब्रह्मदेव यादव, गोविंदपुर दशरथ यादव, कृष्णा कुमार, बासुदेव यादव, पडरिया रामपदारथ प्रसाद,बसरिया रामेश्वर पासवान, भगहर लुपुंग मुंडा, सुंदरनाथ मुंडा, यवनपुर रोकैया खातून, मानगढ़ जयंती देवी, करमा से शिव शंकर प्रसाद ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया़
किस पंचायत से कितने नामांकन : चोरदाहा पंचायत से चार, झापा पांच, दादपुर चार, चयकला चार, यवनपुर सात, बेला आठ, चैथी 11, ताजपुर पांच, भगहर तीन, दैहर तीन, चौपारण 22, करमा 12, बहेरा 15, मानगढ़ पांच, जगदीशपुर छह, पांडेयबारा पांच, पडरिया छह, बसरिया 10, ब्रह्ममोरिया छह, बेलाही आठ, रामपुर छह, सेलहरा चार, डेबो नौ, गोविंदपुर नौ, सिघरावां सात तथा बच्छई पंचायत से मुखिया के चार प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.