प्रतापपुर से मुखिया के लिए 14 लोगों ने नामांकन किया
प्रतापपुर से मुखिया के लिए 14 लोगों ने नामांकन कियाप्रतापपुर.तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन प्रखंड में मुखिया के 14 व वार्ड सदस्य के लिए दो लोगों ने नामांकन परचा भरा़ प्रतापपुर पंचायत से मुखिया के लिए रीना देवी, प्रमिल कुमार, राजेंद्र ठाकुर, रामपुर से छेदी यादव, बभने से उमेश रविदास, एघारा से रंजु […]
प्रतापपुर से मुखिया के लिए 14 लोगों ने नामांकन कियाप्रतापपुर.तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन प्रखंड में मुखिया के 14 व वार्ड सदस्य के लिए दो लोगों ने नामांकन परचा भरा़ प्रतापपुर पंचायत से मुखिया के लिए रीना देवी, प्रमिल कुमार, राजेंद्र ठाकुर, रामपुर से छेदी यादव, बभने से उमेश रविदास, एघारा से रंजु देवी, राधा देवी, भरही से चिंता देवी, बाउरा से तहारूण निशा, तयरा बीबी, कालो देवी, मोंगिया से सरस्वती देवी, पूनम देवी व जोगीडीह से चंद्रमणी देवी ने नामांकन परचा भरा़