वाहन के चपेट में आने से पांच घायल
वाहन के चपेट में आने से पांच घायल बड़कागांव. हरली में एक कमांडर जीप के चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गये. इनमें हरली निवासी रफल महतो, केदार महतो, सिकंदर महतो, प्यारी महतो, केदार महतो की पत्नी शामिल हैं. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. ग्रामीणों ने चालक मनोज भुइयां को […]
वाहन के चपेट में आने से पांच घायल बड़कागांव. हरली में एक कमांडर जीप के चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गये. इनमें हरली निवासी रफल महतो, केदार महतो, सिकंदर महतो, प्यारी महतो, केदार महतो की पत्नी शामिल हैं. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. ग्रामीणों ने चालक मनोज भुइयां को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. चालक को इलाज कराने के बाद बड़कागांव पुलिस ने चालक व कमांडर जीप को अपने कब्जे में कर लिया है. कमांडर रफीक मियां का है.