शिवतारा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज
शिवतारा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आजझुमरीतिलैया. शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में सात नवंबर को प्रात: 9.30 बजे से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी़ प्रतियोगिता ब्लॉक मैदान में होगी. प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य सिद्धि प्रसाद व ब्रजेश कुमार हैं. प्रधानाचार्य रंजीत सिंह की देख-रेख में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में 800 विद्यार्थी भाग लेंगे. इसे चार […]
शिवतारा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आजझुमरीतिलैया. शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में सात नवंबर को प्रात: 9.30 बजे से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होगी़ प्रतियोगिता ब्लॉक मैदान में होगी. प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य सिद्धि प्रसाद व ब्रजेश कुमार हैं. प्रधानाचार्य रंजीत सिंह की देख-रेख में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में 800 विद्यार्थी भाग लेंगे. इसे चार वर्गों में बांटा गया है. बालिका वर्ग कक्षा एलकेजी से टू, शिशु वर्ग कक्षा तृतीय से पंचम, बाल वर्ग 6 से 8 व किशोर वर्ग 9 व 10 निर्धारित किया गया है. बिस्कुट दौड़, गोली चम्चच दौड़, मेढ़क दौड़, बैलून फोड़, रिले रेस, स्लो साइकिल आदि प्रतियोगिता होगी़