रंगोली प्रतियोगिता में नरगिस समूह अव्वल
रंगोली प्रतियोगिता में नरगिस समूह अव्वल 6कोडपी4रंगोली बनाते बच्चे.झुमरीतिलैया. किड्जी प्ले स्कूल में दीपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमे बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रंगोली बनायी. मौके पर प्राचार्या ब्यूटी सिंह ने बच्चों को बताया कि भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अपने घर अयोध्या लौटे थे़ […]
रंगोली प्रतियोगिता में नरगिस समूह अव्वल 6कोडपी4रंगोली बनाते बच्चे.झुमरीतिलैया. किड्जी प्ले स्कूल में दीपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमे बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रंगोली बनायी. मौके पर प्राचार्या ब्यूटी सिंह ने बच्चों को बताया कि भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अपने घर अयोध्या लौटे थे़ इसी खुशी में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की जाती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अभिभावक की उपस्थिति में ही पटाखा व फुलझड़ी जलायें. रंगोली में नरगिस समूह ने प्रथम स्थन प्राप्त किया. बबीता समूह द्वितीय व माधुरी समूह तृतीय रहा. मौके पर रेणु सिंह, लक्ष्मी, माधुरिका यादव, स्वप्न विश्वास, शैलेंद्र मोदी, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार आदि थे़