जनता की आवाज बनने आया हूं : मो हासीम
जनता की आवाज बनने आया हूं : मो हासीम 6कोडपी2प्रेस वार्ता में जयनगर मध्य जिप प्रत्याशी मो हासीम व अन्य.जयनगर. जयनगर मध्य जिला परिषद सीट के प्रत्याशी मो हासीम ने शुक्रवार को पिपचो में प्रेस वार्ता की़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की आवाज बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यदि मतदाताओं का […]
जनता की आवाज बनने आया हूं : मो हासीम 6कोडपी2प्रेस वार्ता में जयनगर मध्य जिप प्रत्याशी मो हासीम व अन्य.जयनगर. जयनगर मध्य जिला परिषद सीट के प्रत्याशी मो हासीम ने शुक्रवार को पिपचो में प्रेस वार्ता की़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की आवाज बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यदि मतदाताओं का सहयोग मिला, तो जयनगर में सिवरेज सिस्टम चालू कर मुख्य सड़क पर बह रहे पानी और कीचड़ की समस्या को दूर करेंगे. देवीटांड़ की बिजली समस्या व मेसौंधा की सड़क समस्या को दूर करेंगे. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा. किसानों के लिए सिंचाई के साधन, विद्यार्थियों के लिए पुस्तकाल, शिक्षित बेराजगारों के लिए प्रशिक्षण तथा जयनगर व पिपचो हाट बाजार में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी़ उन्होंने कहा कि मौका मिला तो एक-एक कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर परमेश्वर राम, मोहन रजक, सहादत हुसैन, बैजनाथ यादव, हाजी सहादत अंसारी, भुवनेश्वर राम आदि थे़
