बिहार में फिर से बनेगी नीतीश सरकार : खालीद खलील
बिहार में फिर से बनेगी नीतीश सरकार : खालीद खलील फोटो – 6 कोडपी 10प्रेस वार्ता में झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील व अन्यझुमरीतिलैया़ बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी़ उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील ने कही़ सुंदर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि […]
बिहार में फिर से बनेगी नीतीश सरकार : खालीद खलील फोटो – 6 कोडपी 10प्रेस वार्ता में झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील व अन्यझुमरीतिलैया़ बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी़ उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील ने कही़ सुंदर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से एनडीए व महागंठबंधन के बीच कड़ी टक्कर हुई है. झाविमो ने भी महागंठबंधन को जीताने के लिए बिहार में 10 नुक्कड़ सभाएं की़ उन्होंने कहा कि नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट द्वारा चलाये जा रहे अभियान का झाविमो समर्थन करता है़ झाविमो झारखंड में रघुवर सरकार से पत्रकारों को बुनियादी सुविधा देने की मांग करता है. मौके पर झाविमो नेता सतीश मोदी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. प्रेस वार्ता में हाफिज मो फकरूद्दीन, सेराज खान, चुन्नू सिद्धकी, सौरभ यादव, प्रशांत भगत आदि मौजूद थे.