पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को प्रशक्षिण

पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण फोटो- 6 सीएच 1 प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मीचतरा़ पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को अांबेडकर भवन व प्रखंड कार्यालय मैदान में चतरा प्रखंड के पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी एक, दो व तीन को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया़ चुनाव कर्मियों को मतपेटी खोलने, बंद करने, प्रपत्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:50 PM

पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण फोटो- 6 सीएच 1 प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मीचतरा़ पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को अांबेडकर भवन व प्रखंड कार्यालय मैदान में चतरा प्रखंड के पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी एक, दो व तीन को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया़ चुनाव कर्मियों को मतपेटी खोलने, बंद करने, प्रपत्रों को भरने, पेपर सील करने, मतपत्रों के रख-रखाव व डायरी भरने की जानकारी दी गयी़ चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में भी बताया गया़ मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार झा, संतोष कुमार, शमीम जया व पवन सिंह ने प्रशिक्षण दिया़

Next Article

Exit mobile version