पर्यवेक्षक ने चुनाव कार्यों का निरीक्षण किया
पर्यवेक्षक ने चुनाव कार्यों का निरीक्षण किया फोटो : टंडवा 3 में निरीक्षण करते अधिकारी़टंडवा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सिमरिया अनुमंडल के सामान्य निर्वाचन पर्यवेक्षक ओनिल क्लेमेक आडैया व लेखा व्यय प्रेक्षक टंडवा पहुंचे़ दोनों ने चुनाव से संबंधित कार्यों का जायजा लिया़ साथ ही नामांकन प्रपत्रों की जांच कार्य का निरीक्षण किया़ इन्होंने […]
पर्यवेक्षक ने चुनाव कार्यों का निरीक्षण किया फोटो : टंडवा 3 में निरीक्षण करते अधिकारी़टंडवा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सिमरिया अनुमंडल के सामान्य निर्वाचन पर्यवेक्षक ओनिल क्लेमेक आडैया व लेखा व्यय प्रेक्षक टंडवा पहुंचे़ दोनों ने चुनाव से संबंधित कार्यों का जायजा लिया़ साथ ही नामांकन प्रपत्रों की जांच कार्य का निरीक्षण किया़ इन्होंने मुखिया निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार व कुलदीप कुजूर को चुनाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवजी सिंह, चंद्रकिशोर राम आदि मौजूद थे़ नामांकन प्रपत्रों की जांच की गयी प्रमुख सभागार में मुखिया द्वारा भरे गये नामांकन प्रपत्रों की जांच सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार ने की़ पहले दिन पदमपुर, धनगडा, तेलियाडीह, मिश्रौल, कबरा, कसियाडीह, कोयद पंचायत के मुखिया के प्रपत्रों की जांच की गयी़ जिसमें सभी नामांकन सही पाये गये़ वहीं दूसरी ओर निर्वाची पदाधिकारी कुलदीप कुजूर ने पदमपुर, धनगडा, मिश्रौल, सराढु, कल्याणपुर, बहेरा, राहम, कबरा पंचायत के वार्ड सदस्यों के प्रपत्रों की जांच की गयी़ इसमें धनगडा वार्ड -4 से राजेश कुमार, राहम वार्ड -6 से रामजी यादव समेत लगभग आधा दर्जन लोगों का प्रपत्र रद्द किया गया़