पूर्वी पंचायत का पूर्ण विकास करूंगी : सरस्वती

पूर्वी पंचायत का पूर्ण विकास करूंगी : सरस्वतीविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य प्रत्याशी सरस्वती देवी (पति बोधलाल महतो) ने शुक्रवार को चानो सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. कहा कि जितने भी अधूरे कार्य रह गये हैं उसे पूरा करूंगी. कृषि प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:50 PM

पूर्वी पंचायत का पूर्ण विकास करूंगी : सरस्वतीविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पूर्वी जिप सदस्य प्रत्याशी सरस्वती देवी (पति बोधलाल महतो) ने शुक्रवार को चानो सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. कहा कि जितने भी अधूरे कार्य रह गये हैं उसे पूरा करूंगी. कृषि प्रधान पूर्वी पंचायतों में सिंचाई की पूर्ण सुविधा बहाल करूंगी. ताकि किसान खुशहाल रह सकें. यहां के लोग रोजगार के अभाव में विष्णुगढ़ से बाहर दूसरे राज्य व देश जा रहे हैं. उसे रोकने का पूरा प्रयास करूंगी. जनसंपर्क अभियान में ललिता देवी, रोहित कुमार आदि शामिल थे.