उत्पादन को बढ़ावा देगा मेक इन इंडिया : राज्यपाल

हजारीबाग : मेक इन इंडिया प्रधान मंत्री की ओर से शुरुआत की गयी एक राष्ट्रीय पहल है. यह देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं घरेलू कंपनियों को भारत में उत्पादन क्षेत्र में बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.उक्त बातें राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:23 AM
हजारीबाग : मेक इन इंडिया प्रधान मंत्री की ओर से शुरुआत की गयी एक राष्ट्रीय पहल है. यह देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं घरेलू कंपनियों को भारत में उत्पादन क्षेत्र में बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.उक्त बातें राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उदघाटन अवसर पर कहीं.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 68वां ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस 2015 का उदघाटन विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को दस बजे राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया.
अध्यक्षता इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार परिदा ने की. सम्मेलन में 24 राज्यों के 853 डेलीगेट्स शामिल हैं. मेन इन इंडिया पर 110 शोध पत्र पढ़े जायेंगे. राज्यपाल ने कहा कि देश की आबादी की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष के आयु वर्ग से नीचे है.
युवाओं को रोजगार देना मेक इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य है. मेक इन इंडिया के माध्यम से भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. इन युवाओं की कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए विवि के अहम योगदान होना चाहिए. कौशल प्राप्त युवाओं से ही गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन की उम्मीद की जा सकती है. जिससे बाजार में भारतीय उत्पाद टिकाऊ होंगे एवं उनकी मांग बढ़ेगी. सेमिनार से शोधार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम में आइसीए सचिव डॉ बलविंदर सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. आइसीए अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार परिदा ने अध्यक्षीय भाषण दिये. आयोजन सचिव डॉ एमके सिंह ने स्वागत भाषण दिया. मंच संचालन पूजा पाठक एवं डॉ राजेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version