आसिन खातून ने जिप क्षेत्र का दौरा किया

आसिन खातून ने जिप क्षेत्र का दौरा किया विष्णुगढ़. जिला परिषद मध्य भाग की प्रत्याशी आसिन खातून (पति तैयब) ने जिप क्षेत्र का दौरा अपने समर्थकों के साथ किया. उन्होंने बेड़ा, हरियारा, रतिबेड़ा, खेदाडीह, रमुआ, विष्णुगढ़, अंसारी नगर,बनासो,डुगो गांव के लोगों से मिल कर वोट के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:05 PM

आसिन खातून ने जिप क्षेत्र का दौरा किया विष्णुगढ़. जिला परिषद मध्य भाग की प्रत्याशी आसिन खातून (पति तैयब) ने जिप क्षेत्र का दौरा अपने समर्थकों के साथ किया. उन्होंने बेड़ा, हरियारा, रतिबेड़ा, खेदाडीह, रमुआ, विष्णुगढ़, अंसारी नगर,बनासो,डुगो गांव के लोगों से मिल कर वोट के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों का कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनवाने के साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी. उनके साथ शेख मेराज, अशोक कुमार यादव, मनोज कुमार, संजय कुमार आदि शामिल थे.