वाहन की चपेट में आने से एक घायल
वाहन की चपेट में आने से एक घायल हजारीबाग. बोलेरो के चपेट में आने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरांगी गांव निवासी कुलेश्वर साव घायल हो गये़ घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है. घटना हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर मोरांगी के पास हुई. इसके पहले बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया़ इससे मोटरसाइकिल […]
वाहन की चपेट में आने से एक घायल हजारीबाग. बोलेरो के चपेट में आने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरांगी गांव निवासी कुलेश्वर साव घायल हो गये़ घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है. घटना हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर मोरांगी के पास हुई. इसके पहले बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया़ इससे मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया. घायल का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.