लीड ़ मुखिया के 14 व वार्ड सदस्य के 49 नामांकन

लीड ़ मुखिया के 14 व वार्ड सदस्य के 49 नामांकन 7इचाक1 से लेकर 7इचाक16 तक नामांकन का फोटोइचाक. पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 14 मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ द्वारिका बैठा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें सात पुरुष व सात महिला उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:30 PM

लीड ़ मुखिया के 14 व वार्ड सदस्य के 49 नामांकन 7इचाक1 से लेकर 7इचाक16 तक नामांकन का फोटोइचाक. पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 14 मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ द्वारिका बैठा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें सात पुरुष व सात महिला उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 19 पंचायतों में 49 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ रामगोपाल पांडेय के समक्ष नामांकन कराया. नामांकन कराने वाले मुखिया उम्मीदवारों में डुमरौन से सीता देवी, बरकाखुर्द से रेणु देवी, करियातपुर गीता देवी और गीतांजली देवी,चंपानगर नावाडीह पंचायत से नंदकिशोर राम, हदारी से दुलारी देवी, दरिया रामप्रकाश मेहता, डाडी घाघर देवंती देवी, कारीमाटी प्रयाग प्रसाद मेहता, गोबरबंदा कौशर प्रवीण, देवकुली परमेश्वर रविदास, बरियठ महेंद्र प्रसाद मेहता, मंगुरा रामेश्वर प्रसाद मेहता, पुराना इचाक से टुनटुन राम शामिल हैं. वंहीं वार्ड सदस्यों में परासी के वार्ड नं 10 से आयशा खातून, पुराना इचाक से शाहिन परवीण, मंगुरा से राजेश राणा, जयंती देवी, बरकाखुर्द से महेश प्रसाद मेहता समेत 49 उम्मीदवारों ने परचा भरा. एआरओ उमाशंकर प्रसाद, दिनेश कुमार,ममता सिन्हा, सुरेश कुमार सिन्हा, गुलाब पासवान, शंभु राम एवं एलिजाबेथ आशा रानी बाड़ा ने नामांकन में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version