मुखिया पद पर 145 उम्मीदवार
मुखिया पद पर 145 उम्मीदवार एक का नामांकन रद्द बरही़ बरही प्रखंड के 20 पंचायतों से मुखिया पद पर 166 नामांकन हुए. 20 उम्मीदवारों ने दो सेट में नामांकन किया. स्क्रूटनी के बाद विजैया पंचायत के मुखिया पद के एक उम्मीदवार प्रभु यादव पिता झमन यादव ग्राम बेलहरा का नामांकन पत्र रद्द हुआ. नामांकन पत्रों […]
मुखिया पद पर 145 उम्मीदवार एक का नामांकन रद्द बरही़ बरही प्रखंड के 20 पंचायतों से मुखिया पद पर 166 नामांकन हुए. 20 उम्मीदवारों ने दो सेट में नामांकन किया. स्क्रूटनी के बाद विजैया पंचायत के मुखिया पद के एक उम्मीदवार प्रभु यादव पिता झमन यादव ग्राम बेलहरा का नामांकन पत्र रद्द हुआ. नामांकन पत्रों की जांच के बाद बरही प्रखंड में मुखिया पद के उम्मीदवारों की संख्या 145 रह गयी है़