पंचायत समिति के 442 नामांकन सही, एक रद्द

पंचायत समिति के 442 नामांकन सही, एक रद्द बरही़. बरही अनुमंडल में पंचायत समिति सदस्य के कुल 433 नामांकन हुए. इसमें से एक नामांकन पत्र रद्द हुआ़ चौपारण प्रखंड के डेबो पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार लक्ष्मण राम ने नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र सलंग्न नहीं किया था़ इसके आधार पर इनका नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

पंचायत समिति के 442 नामांकन सही, एक रद्द बरही़. बरही अनुमंडल में पंचायत समिति सदस्य के कुल 433 नामांकन हुए. इसमें से एक नामांकन पत्र रद्द हुआ़ चौपारण प्रखंड के डेबो पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार लक्ष्मण राम ने नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र सलंग्न नहीं किया था़ इसके आधार पर इनका नामांकन पत्र रद्द हुआ़ पंचायत समिति की यह सीट आरक्षित है़