महेंद्र राम ने मांगा वोट
महेंद्र राम ने मांगा वोट7हैज9 में-मुखिया प्रत्याशी महेंद्र रामचुरचू. चुरचू पंचायत के मुखिया प्रत्याशी महेंद्र राम (पिता लोचन राम) जोरदाग गांव निवासी ने शनिवार को बाली, डुमर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर पंचायत में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. जरूरतमंदों को इंदिरा आवास नहीं मिला. […]
महेंद्र राम ने मांगा वोट7हैज9 में-मुखिया प्रत्याशी महेंद्र रामचुरचू. चुरचू पंचायत के मुखिया प्रत्याशी महेंद्र राम (पिता लोचन राम) जोरदाग गांव निवासी ने शनिवार को बाली, डुमर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर पंचायत में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. जरूरतमंदों को इंदिरा आवास नहीं मिला. सरकारी राशि का लाभ आम गरीबों तक नहीं पहुंच पाता है. इन सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. विद्यालयों के पठन-पाठन में सुधार करूंगा.