कुआं में गिरने से लड़की समेत दो की मौत

कुआं में गिरने से लड़की समेत दो की मौतगिद्दी (हजारीबाग) – पानी भरने के दौरान लकड़ी टूटने से हुई घटना- सबिता व निर्जला की माैत से हेसालौंग में मातम7गिद्दी11,12,13,14-सबिता, निर्जला, रोते बिलखते परिजन व शव को खामोश होकर देखती महिलाएं प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) हेसालौंग गांव के ग्वाला टाेली में पानी भरने के दौरान कुआं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 8:52 PM

कुआं में गिरने से लड़की समेत दो की मौतगिद्दी (हजारीबाग) – पानी भरने के दौरान लकड़ी टूटने से हुई घटना- सबिता व निर्जला की माैत से हेसालौंग में मातम7गिद्दी11,12,13,14-सबिता, निर्जला, रोते बिलखते परिजन व शव को खामोश होकर देखती महिलाएं प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) हेसालौंग गांव के ग्वाला टाेली में पानी भरने के दौरान कुआं में गिरने से सिकंदर गोप की पत्नी सबिता देवी (25) व सुरेश गोप की लड़की निर्जला कुमारी (15) की माैत हाे गयी. दाेनाें कुआं के ऊपर रखे लकड़ी पर पैर रख कर पानी भर रही थी. लकड़ी टूटने से दोनों एक साथ कुएं में गिर पड़ी. कुआं काफी गहरा है. दोनों को कुएं से किसी तरह बाहर निकाला गया. इलाज के लिए रांची रोड स्थित वृंदावन नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार शाम चार बजे की है. परिजनों ने बताया कि सबिता के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. निर्जला कुमारी चुंबा उच्च विद्यालय में मैट्रिक की छात्रा थी.

Next Article

Exit mobile version