निरीक्षण़ प्रदेश स्तरीय टीम ने कौलेश्वरी पर्वत के सुदंरीकरण का जायजा लिया
निरीक्षण़ प्रदेश स्तरीय टीम ने कौलेश्वरी पर्वत के सुदंरीकरण का जायजा लियाफलदार व छायादार पौधे लगायें पांच करोड़ की लागत से वन विभाग की ओर से सुंदरीकरण किया जा रहा है वनक्षेत्र के विकास के लिए उक्त जंगल में वृहद चेकडैम व नहर बनाया जायेगाफोटो ़ ग्रामीणों से बात करते टीम के सदस्य, हंटरगंज 1 […]
निरीक्षण़ प्रदेश स्तरीय टीम ने कौलेश्वरी पर्वत के सुदंरीकरण का जायजा लियाफलदार व छायादार पौधे लगायें पांच करोड़ की लागत से वन विभाग की ओर से सुंदरीकरण किया जा रहा है वनक्षेत्र के विकास के लिए उक्त जंगल में वृहद चेकडैम व नहर बनाया जायेगाफोटो ़ ग्रामीणों से बात करते टीम के सदस्य, हंटरगंज 1 में ़ प्रतिनिधि, हंटरगंजप्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की एक टीम रविवार को कौलेश्वरी पर्वत पहुंची़ टीम के सदस्यों ने वन विभाग द्वारा यहां किये जा रहे सुंदरीकरण का जायजा लिया़ टीम के सदस्यों ने पहाड़ी के ऊपर समतल जमीन पर फलदार पौधे व रास्ते में कई छायादार पौधे लगाने की बात कही़ टीम का नेतृत्व कर रहे टीसीसीएफ वाइके सिंह ने बताया कि पांच करोड़ की लागत से वन विभाग द्वारा उक्त कार्य कराया जा रहा है़ साथ ही पहाड़ी पर जाने के रास्ते में पड़ने वाले जंगल को आकर्षक रूप देने की बात कही़ उन्होंने कौलेश्वरी के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात कही़ इसके बाद टीम ने भोजपुर वन क्षेत्र का भ्रमण किया़ उन्होंने वनक्षेत्र के विकास के लिए उक्त जंगल में वृहद चेकडैम व नहर का निर्माण कराने की बात कही़ मौके पर उपस्थित वन विभाग के पदाधिकारियों से प्रखंड के वनभूमि व जंगल की जानकारी ली़ साथ ही कई दिशा-निर्देश दिये़ मौके पर डीएफओ आरएन मिश्रा व मधुकर, आरके सिंह, रेंजर सूर्यभूषण कुमार, एसएन तिग्गा आदि थे़
