संपन्न लोग उठा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ
संपन्न लोग उठा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ जोरी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये गरीबों के लाल व पीला राशन कार्ड का लाभ संपन्न व सरकारीकर्मी उठा रहे है़ं कार्ड के वास्तविक हकदार गरीब, मजदूर व मेहनतकश इससे वंचित है़ं अधिकांश गरीबों का कार्ड नहीं बना़ इस कारण लोगों में रोष व्याप्त […]
संपन्न लोग उठा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ जोरी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये गरीबों के लाल व पीला राशन कार्ड का लाभ संपन्न व सरकारीकर्मी उठा रहे है़ं कार्ड के वास्तविक हकदार गरीब, मजदूर व मेहनतकश इससे वंचित है़ं अधिकांश गरीबों का कार्ड नहीं बना़ इस कारण लोगों में रोष व्याप्त है़ लोगों ने बीडीओ से संपन्न लोगों का नाम काट कर वास्तविक लाभुकों को इसका लाभ देने की मांग की़ इस संंबंध में बीडीओ मो आफताब आलम ने कहा कि सरकारी कर्मी व साधन संपन्न लोगों का कार्ड निरस्त किया जायेगा़ साथ ही सूची में छूटे गरीब परिवारों का नाम जोड़ा जायेगा़