अजीम इलेक्ट्रॉनक्सि में खरीदारी पर स्क्रैच कूपन

अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीदारी पर स्क्रैच कूपन 8जमाल 17 अजीम इलेक्ट्रॉनिक्सहजारीबाग ़ बक्सपुरा मासीपीड़ी स्थित अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स हजारीबाग में पहली बार सबसे कम दाम में सभी कंपनियों की एलइडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गीजर, मिक्सर, कूलर, एसी, होम थियेटर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. हरेक खरीदारी पर 500 से लेकर 30 हजार तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:19 PM

अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीदारी पर स्क्रैच कूपन 8जमाल 17 अजीम इलेक्ट्रॉनिक्सहजारीबाग ़ बक्सपुरा मासीपीड़ी स्थित अजीम इलेक्ट्रॉनिक्स हजारीबाग में पहली बार सबसे कम दाम में सभी कंपनियों की एलइडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गीजर, मिक्सर, कूलर, एसी, होम थियेटर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. हरेक खरीदारी पर 500 से लेकर 30 हजार तक का स्क्रैच कूपन, होम डिलिवरी मुफ्त, हाथों हाथ ईनाम दिये जा रहे हैं. यह ऑफर सेनसुई, वीडियोकॉन, सोनी, सैमसंग, वर्लफुल, पैनासोनिक, एलजी, वोल्टाज, एयरटेल, कैल्वीनेटर, बजाज, बिलटेक कंपनी के उत्पाद पर दिया जा रहा है. प्रतिष्ठान सेनसुई एवं कैल्वीनेटर का अधिकृत विक्रेता है. संचालक मो अजीम ने बताया कि यह शोरूम पिछले छह वर्षाें से ग्राहकों को सेवा दे रहा है. वहीं डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलने से प्रतिष्ठान में चार चांद लग गया है. आज प्रतिष्ठान से हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह एवं रामगढ़ के 70 से अधिक डीलर सीधे तौर से जुड़े हुए हैं. संचालक ने बताया कि यह मुकाम पिता, भाईयों एवं ग्राहकों के सहयोग से मिला है.

Next Article

Exit mobile version